ग्राम प्रधान व उसके पुत्र पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप,सीओ से की शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दलित महिला ने ग्राम प्रधान व उसके पुत्र पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से घटना की शिकायत की है।
थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक दलित महिला ने शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र लिखवाने के लिए गांव के प्रधान के घर गई थी। महिला का आरोप है कि उसे देखकर ग्राम प्रधान ने कहा कि तुमने हमे वोट नही दिए हैं।
इसलिए मैं तेरा प्रमाणपत्र नही लिखूंगा। आरोप है कि उसके द्वारा प्रधान से लिखने को कहे जाने पर वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा तभी प्रधान का पुत्र भी आ गया और उसने मारपीट करते हुए उसे जाति सूचक शब्द कहे। महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने धमकी दी है कि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही की तो उसके परिवार को जान से मार देगा। पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से ग्राम प्रधान व उसके पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।