यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सुबह आया बुखार, शाम को हो गई महिला की मौत, मृतका के पड़ोसी नगर पालिका प्रशासन को कोसते दिखाई दिए,लोगों का कहना है कि नही हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव,अनेकों लोग मौत के मुंह में चले गए,नगर के वार्ड नं 1 निवासी राकेश की पत्नी शीला को शुक्रवार की सुबह बुखार आया था। देखते ही देखते उसकी हालत खराब हो गई परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा चिकित्सकों ने उसे काशीपुर के लिए रैफर कर दिया।
काशीपुर में एक निजी अस्पताल में शाम होते होते उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया मृतका की 5 पुत्रियां और एक पुत्र है जिनका रोते बिलखते बुरा हाल है। बतादें कि दो दिन पहले मढ़ी मन्दिर के पास रहने वाले मृतका के जेठ काशीराम की भी बुखार में मौत हो गई थी परिजन अभी उनका शोक मना रहे थे।
कि उन्हें एक और मौत का सामना करना पड़ गया। मृतका की मौत पर एकत्र मोहल्ले के लोगों ने बुखार से हो रहीं मौतों पर अपने गुस्से का इज़हार करते हुए सीधे नगर पालिका प्रशासन को इन मौतों के लिए ज़िम्मेदार बताते हुए कहा है कि नगर में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और नालो तथा नालियों की सफाई ठीक से नही हो रही है जिसके कारण मच्छर आदि कीटों के बोलबाला है उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा इस समय जो कदम उठाने चाहिए वह नही उठाये जा रहे हैं और न ही एंटीलारवा का छिड़काव किया जा रहा है।