महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मृतका के पति ने 5 लोगो पर लगाया हत्या का आरोप
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक महिला की मौत, इस मामले में मृतका के पति ने 5 लोगों पर उसकी पत्नी की कार से कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने शव को पी एम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी नफीस अहमद पुत्र शौकत ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी छोटी,बीती शाम सवा छह बजे गांव में ही सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी। आरोप है कि तभी गांव के ही 5 लोग एक कार में सवार होकर आए और उसे पानी भरते हुए देखकर कहने लगे कि हमारी दुश्मन पानी भर रही है।
आज मौका सही है इसे खत्म कर दो। आरोप है कि इतना कहकर कार चालक ने उसकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति का ये भी कहना था कि उसकी पत्नी की हत्या के बाद आरोपी उसे व उसके पुत्र को भी खत्म करने की बात कह रहे थे। इस मामले की शिकायत पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है।