यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुखार से पीड़ित एक और महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। दर्जनों लोगों की जान लेने वाले बुखार की वजह से एक बार फिर से लोगों में दहशत फैल गयी है।
नगर के मोहल्ला बिजली घर के पीछे रहने वाली रुखसार जहां पत्नी शाह आलम को करीब एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था। जिसके चलते पहले उसको नगर के डॉक्टरों को दिखाया गया। आराम न होने पर उसको काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि पिछले लगभग डेढ़ माह से बुखार की बीमारी से नगर व क्षेत्र भर के अनगिनत लोग प्रभावित हुए हैं और अबतक अकेले नगर में ही दर्जनों लोगों की इसी बुखार की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।बुखार से हो रही इन मौतों के कारण एक बार फिर से नगर सहित क्षेत्र भर में दहशत का माहौल है।