आभूषण विक्रेता पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप,पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जेवर का सौदा कर सामान लेने से पहले दिए गए एक लाख रुपये लेकर भी आभूषण विक्रेता द्वारा जेवर न दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
उत्तराखंड के थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम बाबर खेड़ा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह ठाकुरद्वारा नगर के एक आभूषण विक्रेता से अक्सर जेवर आदि खरीदती रहती है। पीड़िता का कहना है कि उसने 3 नवम्बर 2024 को एक सोने के हार व कानों के बुंदे का ऑर्डर दिया था। उक्त आभूषण एक लाख पच्चीस हजार रुपये के थे जिसमें से उसने दो बार में अलग अलग तारीखों में एक लाख रुपये दे दिए थे। आरोप है कि अब आभूषण विक्रेता उसका जेवर देने में आनाकानी कर रहा है और न ही उसके दिए गए पैसे वापस कर रहा है। पीड़िता का ये भी आरोप है कि जब वह अपने आभूषण लेने उसकी दुकान पर गयी तो उक्त दुकानदार ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए गन्दे गन्दे इशारे किये। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त आभूषण विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।