यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : किराने की दुकान पर बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज़ महिला ने पुलिस पर आरोपी से हमसाज़ होने का आरोप लगाया है।
नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी एक महिला ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को बीती 3 सितम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह दुकान पर अकेली थी उसका पति सामान लेने बाज़ार गया था।इसी बीच पड़ोसी युवक दुकान में आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और गलत तरीके से उसपर हाथ चलाने लगा। महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसको थप्पड़ मार दिया। महिला का कहना है कि उसने घटना की शिकायत अपने पति से की और112 पर भी शिकायत की।महिला का ये भी आरोप है कि आरोपी द्वारा इस मामले में फैसले का दबाव बनाया जा रहा है और जब उसने फैसले से मना कर दिया तो वह दोबारा उसकी दुकान में घुस आया और फिर से अश्लील हरकतें करने लगा तथा कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि 3 सितम्बर से उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।