यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से घुसकर महिला से मारपीट कर उसे घायल कर दिए जाने की शिकायत थाना समाधान दिवस में की गई है।पीड़ित का कहना है कि एक सप्ताह से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।
नगर के मोहल्ला मनिहारान वार्ड नं 2 निवासी नसीम पुत्र शफ़ीक़ अहमद ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि बीती 15 सितम्बर को उसके घर में मोहल्ले के ही दो लोग तीन अज्ञात लोगों के साथ हथियार लहराते हुए घुस आए और घर पर अवैध कब्जा करने की नीयत से घर का सामान बाहर फेंकने लगे ।
इस दौरान घर में मौजूद उसकी पत्नी ने Salt विरोध किया तो इन हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए उसके सर में लोहे की रॉड मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मेरी जेब से 27 सौ रुपये भी छीन लिए। घटना के बाद उसने 112 को फोन किया और घायल पत्नी को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का कहना है कि तब से वह कोतवाली के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।