सफाई व्यवस्था को लेकर ब्लॉक परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी महिलाएं 6 सूत्रय ज्ञापन विकासखंड अधिकारी को सौंपा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक महिला प्रकोष्ट की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चौहान के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए किसान महिलाओं ने लगभग चार घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
बाद में खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता धरने में पहुंचे जंहा किसान महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर उनसे वार्ता की और उन्हें 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया ग्राम पंचायत कमलापुरी खालसा में सफाई कर्मचारी 4 वर्ष से सफाई नहीं कर रही सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, आंगनवाड़ी, किसान केंद्र पर भी कोई सफाई नहीं की जाती उन्होंने मांग की है कि केयरटेकर का मानदेय, पीपल देवता वाला रास्ता, स्कूल की बाउंड्री, श्मशान घाट की साफ सफाई शीघ्र कराई जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।