विश्व पर्यावरण दिवस” को कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर जीएफ कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ने “विश्व पर्यावरण दिवस” को कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक ने पेड़ लगाए और उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।वृक्ष से हमें अनेक प्रकार की औषधियां,गोंद,छाल,लकड़ी,फल-फूल आदि प्राप्त होते हैं।पेड़ से आस-पास का वातावरण शुद्ध रहता है।
और हमे ऑक्सीजन मिलती है,जिससे हम स्वस्थ रहते हैं।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद शोएब और डॉ कौसर जमाल ने भी वृक्ष लगाए और पर्यावरण के महत्व को समझाया।एनएसएस के स्वयंसेवी सनी,रोहित,तूबा, दीपांजलि, मुस्कान, आयुष्मान आदि ने भी पेड़ लगाए।