वाह प्रधान जी, काम कराये बिना ही ले लिया सवा लाख से अधिक का भुगतान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पीलखपुर गुमानी निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र मोती राम ने शनिवार को मुख्यविकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि गांव में महिपाल के घर से जयपाल के घर तक सी सी टाइल्स व नाली का कार्य होना दर्शा कर 14 मार्च 2024 को 89569 रुपये का भुगतान वसूला गया है।
जबकि इसी तारीख में आज़म के घर से मेन रोड तक नाली और सी सी रोड का कार्य होना दर्शा कर 42081 रुपये का भुगतान वसूला गया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा उक्त कार्य नही कराये गए हैं और उक्त दोनों ही कार्य कराये बिना ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। शिकायत कर्ता ने मुख्यविकास अधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जाए।