तलाक के सालों बाद महिला ने बोला पहले पति के घर धावा

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : भाई की पत्नी ने संबंध विच्छेद के सालों बाद धावा बोलकर पूर्व पति की संपत्ति में अपना हक बताया है। जेठ ने बद नीयती का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-girl-sent-a-complaint-letter-to-the-senior-superintendent-of-police-citing-threat-to-her-life-from-her-family-members/

 

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव दौलतपुर तिगरी निवासी चमन सिंह ने पुलिस केा तहरीर देकर कहा है कि उसके भाई ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी पत्नी से संबंध विच्छेद कर लिए थे। इसके बाद उसके भाई की पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली थी। आरोप है कि गांव के कुछ लोग उसके भाई की संपत्ति को हडपने के लिए उसकी तलाकशुदा पत्नी को अपने साथ उसके गांव में ले आए है। जो उससे रंजिश रखते है। उसके भाई की तलाकशुदा पत्नी को भडकाकर उसको उसके भाई की दादालाही संपत्ति से हिस्सा दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसको भडका रहे है। उसका यहां का राशन कार्ड व आधार कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहे है। आरोप है कि उसके भाई की तलाकशुदा पत्नी ने लाठी डंडों से लेस अपने साथियों के साथ उसके घर धावा बोल दिया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें कहा है कि उसके भाई की पत्नी ने यहां से तलाक के बाद दो शादियां और भी कर ली है। अब उसका उसके भाई की संपत्ति में कोई हक नहीं है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *