आर एल एम इंटर कालेज में मनाया गया योग दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ योग किया साथ ही उपस्थित सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान योग के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अमूल्य है हम अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करके न केवल अपने शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ और निरोगी रख सकते हैं बल्कि होने वाली तमाम बीमारियों से अपने आप को बचाकर उस पर होने वाली आर्थिक एवं शारीरिक क्षति से भी बच सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया कि आपके अथक प्रयासों से आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर योग का महत्व बढ़ा है और लोगों ने अपने स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया है इससे भारत का पूरे विश्व में गौरव बढ़ा है।कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, रघुवीर सिंह, पुष्पा कुमारी, मधु कुमारी, पूनम शर्मा, चंचल शर्मा, का विशेष सहयोग रहासरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस,
उधर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसका संचालन आचार्य रमेश जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष अग्रवाल, उपप्रबंधक दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सिंघल , मुदित अग्रवाल(नगर कार्यवाह) ,गिरजेश,आचार्य अशोक ,लवकुश , उत्कर्ष , निर्वेश , तरुश (नगर सह विद्यार्थी प्रमुख )आदि लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर आशुतोष अग्रवाल ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की योगासन के नियमित अभ्यास से कई रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है, जो योग से ही संभव हो सकता है।