कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित हुआ योग दिवस कार्यक्रम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र,पर आयोजित हुआ योग का कार्यक्रम, योग धर्म नही ज्ञान है, यह मन, आत्मा और शरीर को जोड़ने का विज्ञान है।
इस को ध्यान में रखकर आज कृषि विज्ञान केंद्र, पर “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर कृषकों/ कृषक महिलाओं एवं केंद्र के वैज्ञानिकों/कर्मचारियों द्वारा योग किया गया। इस अवसर केंद्र के वैज्ञानिक दीपक कुमार द्वारा केंद्र पर आए कृषकों को योग के महत्व के बारे में बताया ।
उन्होंने बताया कि योग से शरीर की आंतरिक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। योग आसनो का अभ्यास करने से ताक़त और लचीलापन विकसित होता है। पाचन तंत्र मजबूत होता है, मधुमेह, बी पी जैसी बीमारी को ठीक करता है। किसान ही इस देश मे कृषि की रीढ़ हैं। अगर किसान स्वास्थ्य है तो देश स्वास्थ्य है। इसलिए “करें योग रहें निरोग”