संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनो में मचा कोहराम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में ने छत के पंखे में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब वह दुकान जाने के लिए समय पर नहीं उठा। भाई ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन कोई गतिविधि न होने पर खिड़की के झरोखे से झांक कर देखा तो वह छत में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका था
उसकी चीख पुकार पर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजे को तोड़कर आनन फानन में शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों वह पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के रमनावाला रोड स्थित होलिका मंदिर निवासी 26 वर्षीय करन प्रताप सिंह पुत्र सुनील कुमार नगर के आर्य समाज गली में महिला सौंदर्य प्रसाधन का शोरूम है । परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन करन प्रताप सिंह सवेरे 11 बजे दुकान पर पहुंच जाता था दुकान पर पिता पुत्र दोनों बैठते थे बेटे के आने के बाद पिता दोपहर मे घर आ जाते थे 5 बजे करीब शाम को जाते और 8 बजे आ जाते रविवार को वह दुकान बंद कर 10 बजे के आसपास घर पहुंचे सभी लोगों ने बैठकर एक साथ खाना खाया सभी अपने कमरों में सोने के लिए चले गए सोमवार को सोकर न उठने पर भाई ने दरवाजा खटखटाया आवाज़ लगाई लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला तब उसने खिड़की से झाकर देखा तो उसका सब खांसी के फंदे पर लटका था दरवाजे अंदर से बंद थे
उसकी चीख पुकार पर परिजन पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजा तोड़कर शव को फॉसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची घटना का बारीकी से निरीक्षण किया बाद में परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया । इस घटना के बाद पिता भाई व परिजनों का रोते विलखते बुरा हाल था । देर शाम गमगीन महोल मे युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।