संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खाया जहर, हुई मौत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवक को सुपूर्दे खाक कर दिया गया है।
ठाकुरद्वारा- सुरजननगर मार्ग स्थित एक गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। परिजन युवक को उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए।यंहा से भी चिकित्सको ने रैफर कर दिया तो परिजन उसे एम्स ऋषिकेश ले गए। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/gangster-action-taken-against-three-accused/
बताया गया है कि युवक का अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था और वह उससे शादी करने के लिए कहता था लेकिन युवक का पिता इस शादी के लिए तैयार नही था इसी से छुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की है। युवक की मौत के बाद गमगीन परिजनों ने बिना पुलिस को बताए उसके शव को आनन फानन में सुपुर्दे खाक कर दिया है।