घर से बिना बताए युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज करने की लगाई गुहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर से बिना बताए युवक लापता हो गया। मां ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है।
नगर के होलिका मंदिर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती एक दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उसका 18 वर्षीय पुत्र घर से बिना कुछ बताए लापता हो गया काफी तलाशने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका। वह इंस्टाग्राम पर जिन लोगों से जुड़ा था उन्होंने भी उसकी जानकारी नहीं होने की बात कही। युवक की मां ने गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है।