ट्रेन में चढ़ते हुए पैर फिसल जाने से युवक गम्भीर घायल, किया गया रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा: ट्रेन में चढ़ते हुए पैर फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।
मंगलवार को उत्तराखंड के थाना कुंडेसरी क्षेत्र के ग्राम प्रताप पुर निवासी मुकेश 24 पुत्र करन सिंह मुरादाबाद से ट्रेन द्वारा रामनगर जा रहा था। बताया गया है कि ट्रेन जब अलीगंज स्टेशन पर रुकी तो भीड़ अधिक होने के कारण मुकेश पेशाब करने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया था और जबतक वह वापस आया ट्रेन चल चुकी थी।
उसने भागते हुए जैसे ही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसके पैरों की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।