यूथ कांग्रेस ने पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा नगर में यूथ कांग्रेस द्वारा आल इंडिया यूथ कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस पौधा रोपण कर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
नगर में यूथ कांग्रेस द्वारा आल इंडिया यूथ कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया। इस प्रोग्राम के तहत यूथ कांग्रेस की टीम ने नगर अध्यक्ष लारिव मंसूरी के नेतृत्व में नगर के समरसता पार्क में फलदार तथा सजावट वाले पौधे रोपित किए गए। नगर महासचिव अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि पिछले समय दौरान मानवीय स्वार्थों के चलते वृक्षों का कटान होता रहा है।
जिसके चलते हरियाली वाला क्षेत्र काफी कम हो गया है। अब यूथ कांग्रेस ने भी बड़े स्तर पर पौधारोपण करने तथा लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया है। इसके साथ पानी के कुदरती स्रोतों की संभाल का भी संकल्प लिया गया है। इस मौके उन्होंने नगर वासियों के साथ साथ जिला वासियों से भी अपील की कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर कोई अपने घरों के आसपास कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करे तथा लगाए जाने वाले पौधे की संभाल का संकल्प भी जरूर लें।
वही नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी ने बताया कि आज ही के दिन हमारे भारत देश में तीन महत्वपूर्ण कार्य हुए थे, जिसमें सबसे पहले तो आज ही के दिन महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज ही के दिन युवा कांग्रेस की स्थापना भी हुए थी और आज ही के दिन विश्व आदिवासी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस दौरान नगर महासचिव अब्दुल्ला अंसारी, जिला महासचिव हाजी मुस्तकीम अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल अनुज वाल्मीकि, हाजी याकूब कुरैशी, मोईन कुरैशी, जिला सचिव शोएब, आदि मौजूद रहे।