तालाब में डूबकर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेजा

Advertisements

तालाब में डूबकर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेजा,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तालाब के पास कूड़ा डालने गए युवक की तालाब में गिरकर मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर निवासी रामसिंह पुत्र चन्दन सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह उसका छोटा भाई नन्हे सिंह पुत्र चन्दन सिंह जो दिमागी रूप से कमजोर था प्लास्टिक के कट्टे में भरा कूड़ा फेंकने तालाब के निकट स्थित कुड़ी पर गया था। काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की इस दौरान जब वह तालाब पर पँहुचे तो वँहा उन्हें एक व्यक्ति का सर दिखाई दिया ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया तो वह उसका भाई नन्हे सिंह निकला और उसकी मौत हो चुकी थी।

 

 

 

इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आशंका जताई गई है कि कुड़ी पर कूड़ा डालने के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा और वह तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment