करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इन्वर्टर ठीक करने के दौरान करेंट लग जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उंसके परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपली घनश्याम निवासी पंकज 28 पुत्र जयपाल सिंह अपने घर में इन्वर्टर को ठीक कर रहा था। इस दौरान उसने इन्वर्टर का प्लग निकाल दिया लेकिन एक तार बिजली की लाइन में ही लगा हुआ रह गया था।
इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों द्वारा आनन फानन में युवक को काशीपुर ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उंसके परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पी एम को भिजवा दिया।