कोतवाली क्षेत्र का युवक तमंचे सहित उत्तराखंड में गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तराखंड के थाना कुण्डा पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल द्वारा बताया गया है कि रविवार को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद व उनके हमराही फोर्स द्वारा ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फय्याज पुत्र फरियाद निवासी ग्राम फरीदनगर कोतवाली ठाकुरद्वारा बताया है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी चार मुकदमे दर्ज हैं। कुंडा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।