युवा मंडल सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया वृक्षारोपण
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जनअभियान के तहत व प्रधानमंत्री के विशेष आव्हान “एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत विकासखण्ड ददरौल के ग्राम सैंजना में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध युवा मंडल सदस्यों व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के समापन के क्रम में प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
जिसके अंतर्गत अमरूद, जामुन, कटहल, सागौन, गुलमोहर आदि के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने समस्त युवा मंडल सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जगरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हेतु आव्हान किया और सभी से रोपित पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेने को कहा।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे विनय सक्सेना ने भी सभी से जनजागरूकता के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए सभी की सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी रामू शर्मा, राममूर्ति वर्मा, युवा मंडल सदस्य निर्दोष शर्मा, विशाल वर्मा, गोपाल वर्मा, सचिन कुमार, अवनीश कुमार, युवराज समेत अन्य स्थानियजन उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि युवा मंडल सदस्यों द्वारा ग्राम में सौ दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत जल संरक्षण, वृक्षारोपण, रक्तदान, हरित रोज़गार आदि विषयों को लेकर निरन्तर जागरूकता की जा रही है।