युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से सीख लेने की ज़रूरत है, डॉ रवींद्र कुमार मिश्रा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को नगर स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के इस विचार को कि अपने आप को पहचानों और तबतक प्रयास करते रहो जब तक सफलता न मिल जाये, युवाओं को इस विचार से सीख लेनी चाहिए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/employment-fair-organized-in-government-iti-college/
।कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ तेजराम सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति व मूल्यों के प्रतिनिधि विचारक थे उन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय संत परम्परा का प्रचार प्रसार किया और अमेरिका के शिकागो मे धर्म सम्मेलन 1893 में विश्व प्रसिद्ध भाषण भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता का प्रमाण है। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव दीक्षित द्वारा किया गया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य जे पी मीणा सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं,और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं और भारत के युगपुरुष हैं जिनकी दुनिया भर में अमिटछाप है।