अपने आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने की अपने पति की हत्या
देहरादून : देवो की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड में रिश्तो को शर्मसार और विश्वासघात करने के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं देहरादून में फिर एक और ऐसा ही विश्वासघात में हत्या की गुत्थी दून पुलिस ने सुलझा ली है, जहां 3 बच्चों की मां ने अपनी उम्र से छोटे आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और उस घटना को असामयिक(संदिग्ध) मृत्यु बनाकर पुलिस और मृतक के परिवारों को गुमराह करने का प्रयास किया था लेकिन उस आशिकी मिजाज पत्नी को क्या पता था,की जुल्म को कितना भी छुपा लो एक ना एक दिन सच सामने आ ही जाता है।
सहसपुर थाने की पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने बालूवाला में बुधवार को हुए गुमान हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक पूर्व पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति व पैसों के लालच में तलाकशुदा पति गुमान की गला घोंटकर हत्या की है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलाशा किया है। साथ ही केस को 12 घंटे के भीतर हल करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम दिया है।
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने को घर छोड़कर जाने को तैयार महिला को उसके पति का उसके व उसके प्रेमी के बीच मे आना रास नही आया। पति द्वारा प्रेमी से मिलने पर मारपीट व झगड़ा करने से तंग आकर अपने प्रेमी संग अपने पति का गला घोंटकर हत्या कर घर के बगल में नाले में फेंक दी। महिला द्वारा किसी अज्ञात द्वारा उसके पति की हत्या करने की बात से गुमराह करती रही, किन्तु पड़ोसियों द्वाराजब महिला के प्रेम संबंधों की सच्चाई बताई तब जाकर महिला में अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने की बात स्वीकारी। बरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।