चार धाम यात्रा में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चार धाम यात्रा
Advertisements

उत्तराखंड : उत्तराखंड  सरकार द्वारा जोर शोर से चार धाम यात्रा की तैयारी की जा रही है, मगर उत्तरी हरिद्वार में निर्माणधीन हाईवे इस बार भी चारधाम यात्रा में परेशानी खड़ी कर सकता है। सचिव स्तर पर हुई बैठक के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हाईवे के निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया और एनएचएआई के अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह, एडीएम पीएल शाह और एसडीएम पूरण सिंह राणा समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है, कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर आएंगे इस वजह से ट्रैफिक की काफी समस्या उत्पन्न होती है। चार धाम यात्रा का हरिद्वार पहला पड़ाव है उत्तरी हरिद्वार में फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। इसको लेकर सचिव स्तर पर बैठक की गई थी। हमारे द्वारा इस विषय को उठाया गया था कि चार धाम यात्रा के दौरान फ्लाईओवर बनने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। आज हमारे द्वारा इस का निरीक्षण किया गया जहां पर भी अतिक्रमण है उसे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। यात्रा के दौरान चील मार्ग से छोटे वाहनों को भेजा जाएगा क्योंकि अभी फ्लाईओवर को बनने में काफी समय लगेगा हरिद्वार जिला प्रशासन जाम की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर रहा है।

चार धाम यात्रा

Advertisements

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *