उत्तराखंड में बीते पांच महीने में हुई 13 बाघ-बाघिनों की मौत
Uttarakhand News : उत्तराखंड में बीते पांच महीने में हुई 13 बाघ-बाघिनों की मौत के बाद अब धामी सरकार इसका आंकलन करने की तैयारी में लगी हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस मामले का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो इसमें कार्रवाई जरूर होगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में देश में बाघ गणना-2022 के आंकड़े जारी किए थे।
उसमें पिछले चार वर्षों से बाघों की संख्या में 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है। देशभर में बाघों की संख्या करीब 3167 बताई गई है। वर्ष 2018 की गणना के अनुसार उत्तराखंड में बाघों की संख्या 442 है। हांलाकी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल बीते पांच महीने में कुल 76 बाघों की मौत हुई है। इनमें 12 बाघ केवल उत्तराखंड में मारे गए। बीते दो जून को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव मिला था। ऐसे में अब तक यहां 13 बाघों जान जा चुकी है। जिसके बाद अब धामी सरकार इसका आंकलन करने की तैयारी में लग गई है