जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत आता है एक ऐसा दूरस्थ गांव जिस गांव का नाम गणाई गांव है आपको बता दे की जिस गणाई गांव तक जाने के लिए करीबन 7 किलोमीटर के आसपास खड़ी चढ़ाई पर करनी होती है
कहने को यह गांव काफी बड़ी घनी आबादी वाला गांव माना जाता है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि विगत एक महीना से लगातार गणाई गांव के करीबन 30 परिवार भारी भूस्खलन की चपेट में है यहां तो गांव के ठीक समीप पैदल आवाजाही वाला वाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बना हुआ है और साथ ही साथ एक परिवार की गाय की गौशाला भी पूरी तरह से भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है
कारण है गांव के ठीक नीचे से जबरदस्त भूस्खलन का होना जिस भूस्खलन के चलते इस वक्त करीबन 30 परिवार के आसपास पूरी तरह से खतरे की जद में आ चुके हैं वहीं पीड़ित परिवारों का आरोप है कि प्रशासन हमारे गांव की समस्या को अनदेखी कर रहा है और कुछ भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है
आपको बता दें कि जहां पर यह भारी भूस्खलन हो रहा है वहां पर करीबन 48 परिवारों के आशियाने मौजूद हैं जिनमें से करीबन 30 परिवार इस वक्त भारी भूस्खलन की चपेट में है ।।