झबरेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 827 लाभार्थियों को लाभानवित किया गया

Advertisements

झबरेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 827 लाभार्थियों को लाभानवित किया गया

 

झबरेड़ा कस्बा में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 डीपीआर शासन से स्वीकृत हुई थी जिसमें कुल 827 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया रमेश दत्त पाठक ने यह भी बताया कि सरकार से हमें पैसा भी प्राप्त हो गया है और जिसमें 465 आवास ऐसे हैं जिनको हमने दो, दो, लाख रुपए की धनराशि मकान कंप्लीट होने के पश्चात एसे लाभार्थियों को दी गई है वहीं पर पूर्व नगर पंचायत झबरेड़ा चेयरमैन डॉ गौरव चौधरी ने आवासीय योजना को लेकर बताया कि मेरे कार्यकाल में झबरेड़ा कस्बा में लगभग 850 मकान आए थे और जब तक नगर पंचायत का चुनाव आया तब तक मेरे द्वारा एक एक किस्त जारी कर दी गई थी आज की तारीख में मुंह देखकर मकाने दिए जा रहे हैं राजनीति का प्रभाव दिखा कर मकान दिए जा रहे हैं मेरे द्वारा नगर पंचायत झबरेड़ा में ₹100 के स्टांप पर मकान दिए जाते थे पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन झबरेड़ा डॉ गौरव चौधरी ने यह भी बताया कि झबरेड़ा कस्बा में आधे लोगों के पास बैनावे नहीं है ।

 

Advertisements

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment