डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में डेंगू के प्रभावी रोकथाम को के लेकर बैठक आयोजित हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डेंगू के प्रभावी रोकथाम, आपदा प्रबन्धन, विधायक निधि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक में अधिकारियों से जानकारी लेते हुये पूछा कि जनपद में कुल कितने केस डेंगू के हैं, कितने मरीज वर्तमान में भर्ती हैं, जनपद में कितने ब्लड बैंक हैं,
प्लेलेट्स की जनपद में क्या स्थिति है, तो अधिकारियों ने बताया कि इस समय जनपद में 191 कुल डेंगू के पाजिटिव केस हैं, 23 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जनपद में कुल 13 ब्लड बैंक हैं तथा प्लेलेट्स की कहीं पर भी कोई कमी नहीं हैं। अधिकारियों ने बताया कि डेंगू के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम जनपद में विभिन्न माध्यमों से निरन्तर चलाया जा रहा है
तथा शिक्षा विभाग द्वारा प्रार्थना के समय स्कूली बच्चों को डेंगू के सम्बन्ध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम हरिद्वार, रूड़की, पंचायती राज विभाग तथा अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि सभी जगह छिड़काव किया जा रहा है, बुखार होने पर डेंगू का टेस्ट कराया जा रहा है, होर्डिंग तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल टेस्ट के दौरान अगर कोई डेंगू का मरीज पाया जाता है,
तो उसके पते की जानकारी सम्बन्धित को दी जाती है ताकि उस क्षेत्र में डेंगू के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देते हुये सोर्स रिडक्शन तथा छिड़काव व चालानी कार्रवाई की जाती है। इस पर सांसद हरिद्वार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चालानी कार्रवाई की अपेक्षा लोगों को जागरूक करने पर अधिक जोर दिया जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुये डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त अभियान चलाना सुनिश्चित करंे।