विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी के सदस्य पद से दिया इस्तीफा, कहीं ये बड़ी बात
उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों पीसीसी सदस्यों की लिस्ट जारी की। जारी लिस्ट जारी के तीसरे दिन ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक ने इस्तीफे के पीछे पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी होने कारण बताया है। कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा कि पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद से कई वरिष्ठ नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो इसलिए मेरी जगह किसी वरिष्ठ नेता को नामित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीसीसी में नामित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत होना बेहइ जरूरी है। उधर अभिषेक के इस्तीफे से कांग्रेस में खलबली मची हुई है।