आचार्य बालकृष्ण ने एक और उपलब्धि की हासिल, 6000 मीटर से ऊपर हिमालय की 3 चौकियों को किया फतह
संजीवनी बूटी खोजने का दावा करने वाले पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने एक और उपलब्धि हासिल की है। आचार्य बालकृष्ण ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के साथ मिलकर गंगोत्री ग्लेशियर के आगे 6000 मीटर से ऊपर हिमालय की 3 चौकियों को फतह कर दिया है। इन तीन चोटियों पर अभी तक कोई भी इंसान नहीं पहुंच सका।
जड़ी बूटी खोजकर आए बालकृष्ण
बीती 14 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री से उनके इस अभियान की शुरुआत की थी। अपने अभियान को पूरा करने के बाद हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचे आचार्य बालकृष्ण और निम की टीम का जोरदार स्वागत किया गया। आचार्य बालकृष्ण के अनुसार अपने इस पर्वतारोहण में वह न केवल इन तीनों अनाम चोटियों का नाम रख कर लौटे हैं। बल्कि हिमालय में 6000 मीटर ऊंचाई से ऊपर साढ़े 500 सौ से ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की खोज करके भी आए है।