देहरादून
ओवरलोडिंग करने वाले वाहन पर सख्त आदेश
लापरवाह परिवहन विभाग अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
ओवरलोडिंग से हादसा हुआ तो सम्बन्धित अफसरों पर होगी कार्रवाई
ओवरलोडिंग बस या टैक्सी खाई में गिरने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्यवाई
परिवहन मंत्री चंदन रामादास ने चलाई मुहिम
वाहन जिन शहरों से गुजरते है वहां के परिवहन अधिकारियों को आदेश
वाहनों के दस्तावेज और लोड चेक करें अधिकारी
प्रदेश में लगातार हो रहे है वाहन हादसे
चार धाम यात्रा के अलावा भी हर बार खाई में गिरने वाली बस में क्षमता से पाई जाती हैअधिक सवारियां
हर हादसे की मजिस्ट्रेट जांच तो होती है पर कोई कार्रवाई नहीं होती
बसों के पहाड़ तक पहुंचने की जांच परिवहन विभाग के अधिकारियों ने की या नहीं की इसकी कोई सुध नहीं लेता
बस की क्षमता में अधिक सवारियां मिली तो संबंधित आरटीओ के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई