डकैती के मास्टर माइंड गैंग स्टर महबूब के घर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
डोईवाला : डोईवाला मे कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के रिस्तेदार के घर 15 अक्टूबर 2022 को हुई डकैती की घटना के मास्टर माइंड महबूब अली के नई बस्ती कुड़कावाला में बने अवैध घर पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया।
डोईवाला तहसील प्रशासन के तमाम पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम ने पहले घर में रखा सारा सामान घर से बाहर निकाला और नगर पालिका की गाड़ियों से तहसील भेजा फिर उसके बाद तहसीलदार मोहम्मद शादाब और सीओ अनिल शर्मा की मौजूदगी में घर को बुलडोजर से तोड़ने की कारवाई की गई।
कारवाई को सही और अपराधियों के खिलाफ नजीर बताते हुए कहा की इस तरह की कारवाई से अपराधी में डर की भावना पैदा होगी और अपराध करने से पहले सोचेंगे।