आखिर क्यों थरथरा रही है वाजिद पर वन विभाग की कार्यवाही की कलम

Advertisements

आखिर क्यों थरथरा रही है वाजिद पर वन विभाग की कार्यवाही की कलम

 

Forest department : उत्तराखंड में वैसे तो धाकड़ धामी के धाकड़ निर्देश और अधिकारियों के धाकड़ फसलों की वजह से उत्तराखंड की एक नई छवि उभर कर आई है। लेकिन उत्तराखंड के वन विभाग में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं।

Advertisements

 

 

 

जो धाकड़ धामी के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही मामला रामनगर डिवीजन के वन विभाग से सामने आया है जहां एक वाजिद नाम का शख्स बिना परमिशन बिना अनुमति के जंगलों के अंदर अपने वाहनों के साथ घुस जाता है और वन सम्पदा को खुर्द बुर्द कर लाखों के बारे न्यारे करता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन उसके बावजूद भी वन विभाग की पूरी टीम वाजिद नाम के इस व्यक्ति पर कार्यवाही करने के नाम पर थरथराती हुई दिखाई दे रही है,

 

उत्तर प्रदेश के एक शख्स का उत्तराखंड के जंगलों इतना बोल वाला है कि उत्तराखंड के रामनगर डिवीजन के किसी भी जंगल के अंदर अपने बिना नंबर प्लेट के वाहनों के साथ घुस जाता है और बहुमूल्य वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा कर अपने वाहनों में वन संपत्ति को भरने के बाद रामनगर के जंगलों से निकलकर उत्तर प्रदेश और काशीपुर की फैक्ट्री में भी भेजता है लेकिन हुक्मरानों को इतनी भी खबर नहीं के ना तो इस माफ़िया को जंगलों के अंदर वन विभाग पकड़ पता है और ना ही सड़क पर चलने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी इन ओवरलोड आवर हाइट बिना नम्बर के वाहनों को देख पाते हैं,

 

इतना ही नहीं की जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी खबर होने के बाद भी बेखबर होकर जिम्मेदार अधिकारी बैठे रहते हैं और वाजिद के कारनामों पर पर्दा भी डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। अगर वन विभाग के अधिकारी को कार्रवाई करनी होती तो वाजिद के वाहन अब तक वन विभाग के अधिकारी सीज भी कर देते और जिस फैक्ट्री में वाजिद द्वारा वन संपत्ति को बेचा जा रहा है उसे फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की कलम चल जाती लेकिन मजाल वाजिद के ऊंचे रसूख के सामने वन विभाग के अधिकारियों की कोई कार्यवाही भी हो जाए।

 

 

 

बरहाल कुछ भी हो धाकड़ धामी के फैसले हो या फिर धाकड़ धामी के अधिकारियों के धाकड़ एक्शन उसके बावजूद भी कुछ अधिकारी इस उत्तर प्रदेश के रहने वाले वाजिद के आगे नागमस्तक बने बैठे हैं और इन अधिकारियों के चलते धामी के साफ सुथरे दामन पर भी दाग लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इस उत्तर प्रदेश के वाजिद पर कब होगी कार्यवाही इसका जबाब अभी किसी के पास मिलता नजर नही आ रहा है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *