देहरादून में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच विधायकों की फोटो वायरल, किसकी चमकेगी किस्मत?
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर विधायकों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने न सिर्फ़ राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है बल्कि सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि आखिर किसकी किस्मत चमकने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को कई विधायकों ने मुलाकात की। इनमें लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ और लालकुआँ विधायक मोहन सिंह बिष्ट शामिल रहे। सीएम आवास पर इन विधायकों की मौजूदगी ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों को और हवा दे दी है।
सियासी जानकारों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में पार्टी विधायकों की सक्रियता और उनकी मुलाकातें यह इशारा कर रही हैं कि सत्ता के समीकरणों में बदलाव होना तय है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री धामी किन चेहरों पर भरोसा जताते हैं और किसकी राजनीतिक किस्मत इस बार चमकती है।