Advertisements
गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम धारचूला
अज़हर मलिक
धारचूला : धारचूला के एलधारे में निर्माण कार्य ना होने से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे को आधे घंटे के लिए बंद कर आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान नेशनल हाईवे में काफी लंबा जाम लगा रहा ,दर्जनों वाहन जाम में फसें रहे जिससे आवाजाही कर रहे राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा बता दे की 28 जुलाई 2021 को एलधारे के पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिरने से कही मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए थे ,धारचूला के ग्वालगाव वार्ड के अंतर्गत आपदाग्रस्त एल धारा तड़कोट व मल्ली बाजार क्षेत्र में निर्माण कार्य नही होने से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने आपदा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेत्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के आपदाग्रस्त एलधारा में एक घण्टे से अधिक समय तक चक्का जाम कर नाराजगी जताई।निर्माण कार्य शुरू नही होने को लेकर शासन प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाम की सूचना पर एसडीएम दिवेश शासनी मौके पर पहुचे उन्होंने आंदोलनकारियों को प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में निर्माण के लिए 11 जनवरी को टेंडर लगने की जानकारी दी।जिसके बाद आंदोलनकारियों ने 11 जनवरी को टेंडर नहीं लगने पर फिर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।आंदोलन की चेतावनी से पुलिस प्रशासन रही सतर्क।संघर्ष समिति के द्वारा एनएच को चक्का जाम के ऐलान को लेकर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। आपदा बीतने के बाद भी एल धारे में सुरक्षात्मक कार्य ना होने से लोगों को अनहोनी का डर सताने लगा है,जिससे लोग डरे सहमे हुए है ।
नेत्र सिंह कुंवर ने कहा की कई टाइम से प्रशासन केवल आश्वासन दे रही थी, उससे संबंध में हमने पहले भी प्रशासन को आज यहाँ पर आंदोलन करने की चेतवानी दी और काम करने का अनुरोध किया था। तो निश्चित कार्यक्रम के तहत आज हमने यहाँ 9:00 बजे यहाँ पर चक्का जाम किया और प्रशासन आकर के उन्होंने हमें यह आश्वासन दिया कि 11 जनवरी तक इस कार्य करने की प्रोसेसिंग नहीं होती तो हम फिर आंदोलन की राह पकड़ेंगे। ये हमने प्रशासन को कह दिया है 11 तारीख तक का उन्होंने टाइम?
नंदा बिष्ट का कहना है की हमने तीन सालों से एलधारे में जो आपदा जो आ रही है उसकी वजह से मल्ली बाजार पूरी आधे से अधिक उस में दब गया है। यहाँ नीचे बहुत सारे ऐसे पूरे इतना डेंजर ज़ोन पे है। उसके बाद भी शासन प्रशासन आज तक बिल्कुल आश्वासन और नेताओं के भृमण इसके अलावा सरकार ने ना कोई काम किया, ना कोई काम स्टार्ट किया। फिर से हमें आश्वासन दिया गया है 11 तारीख तक टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए बोला है और अगर जल्दी टेंडर प्रक्रिया कर कर काम शुरू नहीं करते, आश्वासन दिए गए टाइम के बाद हम यहां पर फिर से जाम लगाएंगे और उसके बाद जब तक नहीं हटेंगे जब तक काम शुरू नहीं होता।
एसडीएम धारचूला दिवेश शासनी का कहेना है की शासन की तरफ से टीएचडीसी को नामित किया गया था। डीपीआर बनाने के लिए। दिसंबर 30 फर्स्ट तक हमारे पास टीएचडीसी ने पूरी रिपोर्ट दे दी है। अभी शासन में एक मीटिंग हुई थी सेक्रेटरी इरिगेशन सेक्रेटरी डिजास्टर्स है की ऐंड उनमे उन्हें इन प्रिन्सिपल अप्रूवल मिल चुका है। यहाँ की प्रोटेक्शन वर्क्स के लिए अब यहाँ पे इनका बस टेक्निकल ये वैल्यूएशन होना है, टेंडर कॉल होने हैं। जववारी 11 से 12 तक टेंडर कॉल हो जाएंगे और उसके बाद यहाँ पर काम भी जितना एक्सपेक्ट कर सकते हैं, उतनी तरह से अपनी तरफ से कोशिश करेंगे। ये एक्सपेक्ट कर पाए।
खबरों के लिए संपर्क करें 9568044703
Advertisements