उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री के भाई के घर में बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने डाली डकैती
हथियारबंद 6 बदमाशों ने दिनदहाड़े महिलाओं को बंधक बनाकर की डकैती
डोईवाला अपरधियों को नहीं कानून का डर
डोईवाला डकैती में पुलिस की पकड़ से बाहर अपराधी
पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधी
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई थी शनिवार को डकैती
डोईवाला में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती
हथियारबंद 6 बदमाशों ने डोईवाला में दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर हुई वारदात
बदमाशों ने घर की मालकिन और दो नौकरानीयों को हथियारों के बल पर बांधकर डेढ़ घंटे तक की लूटपाट
लाखों रुपए के जेवर और नकदी लूट कर हो गए फरार
कोतवाली डोईवाला से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
डोईवाला में धनी आबादी वाले क्षेत्र घरात गली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल का है घर
कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल कस्बे के प्रमुख व्यापारी है
शनिवार सुबह वह चौक बाजार स्थित दुकान पर थे
घर में उनकी पत्नी ममता अग्रवाल और दोनों नोकरानियां ही थी मौजूद
ममता के अनुसार दोपहर करीब 12:00 बजे 2 लोग आए थे घर
उन्होंने दिल्ली में रहने वाले बेटे शुभम को जान से मारने की दी थी धमकी