विधानसभा अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा
राजभवन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राज्यपाल रि.ले. जनरल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण की रिपोर्ट मिलने पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को विधानसभा में नियम विरुद्ध तदर्थ नियुक्तियों पर प्राप्त जांच रिपोर्ट और उस पर लिये गए निर्णयों से भी अवगत कराया। उधर राज्यपाल ने भी निर्धारित समय के पूर्व जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विशेषज्ञ समिति के प्रयासों को सराहा और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णयों पर संतोष व्यक्त किया।साथ ही विधानसभा की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव भी दिया।