बाबा रामदेव की बड़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Advertisements

बाबा रामदेव की बड़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नोटिस

योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ठाणे में योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान के बाद विवाद बड़ गया है। मामले को लेकर महाराष्ट्र महिला आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजते हुए 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बाबा रामदेव के इस बयान को आपत्तिजनक करार देने के साथ ही कहा है की उन्हें महिलाओं से माफी मांगना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के थाने में एक योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। बाबा रामदेव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई है सुबह कार्यक्रम शुरू हो गया इसके बाद दोपहर वाला कार्यक्रम शुरू हो गया कोई बात नहीं लेकिन घर जाकर पहन लेना इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आप साड़ी पहन कर भी अच्छी लगती हैं सलवार सूट में भी अच्छी लगती है लेकिन मेरी तरफ से कोई ना भी पहने तो भी महिलाएं अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को कौन कपड़े पहन आता था लेकिन आज बच्चों को कपड़ों की 5 लेयर पहना दी जाती है। वहीं बाबा रामदेव के इस बयान के बाद से महिलाओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने शिकायत भी दर्ज करवाई है साथ ही बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इतना ही नहीं बाबा रामदेव के इस बयान का वीडियो करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और महिलाएं आहत है। उन्होंने कहा की बाबा रामदेव को अपने इस बयान से देश से माफी मांगनी चाहिए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *