धार्मिक उन्माद पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, लंपी वायरस के लिए पाकिस्तान को बताया जिम्मेदार
उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों की जांच के आदेश के बाद स्वामी रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। स्वामी रामदेव का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में कुछ लोग इस्लामिक उन्माद और गलत गतिविधियों के मंसूबे पाले बैठे है लेकिन सीएम धामी ने इसका संज्ञान लेकर मदरसों की जांच कराने का आदेश दिया है जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी को बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए। स्वामी रामदेव ने आगे कहा कि उत्तराखंड में आज से तीस साल पहले इस्लामिक उन्माद नहीं था लेकिन आज कुछ लोग कुत्सित तरीके से देवभूमि उत्तराखंड को इस्लामिक उन्माद और धर्म परिवर्तन करके दूषित करने का काम कर रहे है जो निंदनीय है। इतना ही नहीं स्वामी रामदेव ने लंपी वायरस के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि पाकिस्तान से सटे राज्यों में गायों की ज्यादा मौतें हो रही है इसके पीछे एक बड़ी साजिश भी हो सकती है जिसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि स्वामी रामदेव आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने भूपतवाला स्थित आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद महाराज द्वारा की जा रही भागवत कथा में भाग लेने के बाद ये बयान दिए है।