इंसानों का शिकारी बना बाग को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा 

Advertisements

इंसानों का शिकारी बना बाग को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा 

 

 

Advertisements

रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और रामनगर वन प्रभाग के आसपास मोहान से पनोद तक आतंक का पर्याय बने बाघ में से एक बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। यह वही बाघिन है जिसके लंगड़ाकर चलने का वीडियो भी वायरल हुआ था । बाघिन बुधवार सुबह ही पिंजरे में कैद हुई है। जिसे रेस्क्यू कर ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। यह बाघिन ओल्ड एज की बताई जा रही है।

 

 

कॉर्बेट व कॉर्बेट से लगते हुए रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित पनोद नाले से मोहान क्षेत्र तक बाघ का आतंक बना हुआ था।

 

 

जिसमे कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही रामनगर वन प्रभाग की टीमें इन आतंक का पर्याय बन बाघो को पकड़ने में संयुक्त रूप से लगी हुई थी.बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास पड़ने वाले पनोद नाले से लेकर 15 किलोमीटर मोहान क्षेत्र तक जून 2022 से बाघों के हमले शुरू हुए थे जिसमें बाघों द्वारा 4 लोगो को निवाला बनाया गया था,और लगभग 2 से 3 लोगो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

 

 

 

 

आपको बता दें कि पार्क प्रशासन व वन प्रभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाघ को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे.जिसमे 9 जुलाई 2022 को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया था। बाद पार्क प्रशासन को लगा कि अब सब सही हो गया हैं। लेकिन 16 जुलाई को बाघ द्वारा फिर नेशनल हाईवे 309 मोहान के पास एक बाइक सवार पर हमला कर अपने शिकार बनाया। शिकार बने बाइक सवार को बाघ पीछे बैठे युवक को घसीटकर जंगल में ले गया। बाद में युवक का शव मिला था. जिसके बाद पार्क प्रशासन की समझ में आया कि पकड़ी गई बाघिन के अलावा और भी हमलावर बाघ हैं. तब से ही बाघ द्वारा लगातार मानव के साथ ही पशुओं पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं. बीते दिसंबर माह 2022 में भी बाघ द्वारा 2 लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया। वह इसी मामले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया तो दूसरी और वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए प्रयासों के जाल बुनने शुरू कर दिए। बाघों को पकड़ने के दौरान चिंहित किये गए 2 बाघों को ट्रेंकुलाइज करने के लिए इंजेक्शन भी दिए गए. लेकिन एन वक्त पर वहां पर तीसरे बाघ की एंट्री ने सारा खेल बिगड़ दिया।

 

 

 

 

वही आज सुबह आतंक का पर्याय बने बाघ में से एक बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि यह वही बाघिन है जिसके लंगड़ाकर चलने का वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा है कि यह बाघिन बुधवार सुबह ही पिंजरे में कैद हुई है।जिसे रेस्क्यू कर ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। यह बाघिन ओल्ड एज की बताई जा रही है। डीएफओ जहां इसको स्वस्थ बता रहे हैं। वहीं डॉक्टर इसकी हालत अच्छी नही बता रहे हैं। जबकि एक चिन्हित बाघ अभी भी यही बना हुआ है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *