Bharatiya Janata party राष्ट्रीय अध्यक्ष 27 August को हरिद्वार दौरे नड्डा के स्वागत में जुटा प्रदेश संगठन

JP nadda
Advertisements

Bharatiya Janata party राष्ट्रीय अध्यक्ष का हरिद्वार दौरे नड्डा के स्वागत में जुटा प्रदेश संगठन

 

Bhartiya Janata party : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टी के शीर्ष नेताओं का लगातार उत्तराखंड में दौर शुरू हो गया है। ऐसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी Bhartiya Janata party के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हरिद्वार दौरा करेंगे जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में प्रदेश संगठन लग गया

Bharatiya Janata party राष्ट्रीय अध्यक्ष 27 जुलाई को हरिद्वार दौरा करेंगे जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में प्रदेश संगठन

 

Advertisements

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 27 August हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा प्रमुख के दौरे को लेकर जिला और प्रदेश संगठन तैयारी में जुटा हुआ है। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम को सजाया जा रहा है,

https://www.thegreatnews.in/filmi-duniya/urffi-javed-fashinable-looks-viral-on-social-media-with-her-bold-avatar-and-fashion-look/

वहीं शहर के कई चौक चौराहे जे.पी. नड्डा के स्वागत वाले होर्डिंग से पटे पड़े हैं। जे.पी. नड्डा ऋषिकुल ऑडिटोरियम पहुंचकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इस दौरान बूथ 174 के कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

उसके बाद जे.पी. नड्डा JP Nadda आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे और उसके बाद हर की पैड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

 

 

जे.पी. नड्डा jp nadda के हरिद्वार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। वहीं नड्डा के हरिद्वार दौरे को लेकर स्थानीय भाजपाई कार्यकर्ता भी खासेउत्साहित हैं।

 

JP nadda
JP nadda

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *