सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कहा हर साल 200 स्कूलों का होगा कायाकल्प
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं की। रेस कोर्स में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा की 2027 तक प्रदेश का जीडीपी दोगुना किया जाएगा और शिक्षा की गुणवत्ता को बड़ाने के लिए रूपांतरण कार्यक्रम के तहत हर साल 200 स्कूलों को कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा की अगले 5 सालों में 1 हजार विद्यालयों की सूरत बदली जाएगी। उन्होंने कहा की प्रदेश के संसाधनों को समुचित उपयोग और आय के स्रोतों को बड़ाने के साथ ही घरेलू उत्पाद को बड़ाने के लिए सुझाव के लिए एक सलाहकार फर्म का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर और हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कम मूल्य वाली फसलों की जगह अधिक मूल्य वाली फसलों के उत्पादन को बड़ावा दिया जाएगा। इतना ही नहीं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति अगले 3 माह के भीतर धरातल पर उतारी जाएगी।