BIG BREAKING पंचायत चुनाव टला, प्रशासन का डंडा चला!
अज़हर मलिक
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी प्रशासनिक हलचल मच गई है। पंचायतीराज विभाग ने साफ कर दिया है कि अब 31 जुलाई तक सभी पंचायतों में ‘प्रशासक राज’ चलेगा। यानी फिलहाल चुने हुए प्रतिनिधियों की नहीं, अफसरों की चलेगी।
हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासक तैनात कर दिए गए हैं। और यही नहीं – हर स्तर पर अलग-अलग प्रशासनिक अधिकारी कमान संभालेंगे।
जिला पंचायत में अब डीएम या ज़िला मजिस्ट्रेट लेंगे सभी फैसले।
क्षेत्र पंचायत में एसडीएम होंगे मुख्य प्रशासक।
ग्राम पंचायतों में ADO यानी सहायक विकास अधिकारी करेंगे संचालन।
पंचायतीराज विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है।
अब सवाल उठ रहा है कि अगर 31 जुलाई तक प्रशासक रहेंगे – तो क्या जुलाई के अंत में पंचायत चुनाव होंगे?
या फिर कुछ और चल रहा है पर्दे के पीछे?
सस्पेंस गहराता जा रहा है… और पूरे उत्तराखंड की नज़रें अब चुनावी तारीख पर टिकी हैं।