शत प्रतिशत माल के साथ एक चोर गिरफ्तार देहरादून पुलिस का बड़ा खुलासा
एक बार फिर उत्तराखंड में देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां शत प्रतिशत माल राम जी के साथ एक साथ ही चोर को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि देहरादून बीते कुछ घंटों में छोड़ने लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर तत्परता दिखाते हुए टीमें गठित कर दी आसपास लगे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। और 12 घंटे के अंदर ही चोरी के आभूषण और नकदी के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया बरामदी में लगभग ₹300000 के सोने-चांदी के जेवरात साथ ही ₹154000 की नकदी पुलिस को मिली। मराज 12 घंटे के अंदर ही Ram Sanjay Kumar नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद देहरादून पुलिस आसपास प्रशंसा भी होती हुई दिखाई दे रही है
बरामदगी :-
1- एक जोडी झुमके पीली धातु 2- दो जोडी टाप्स पीली धातु 3- एक जोडी बाली पीली धातु 4- एक जोडी टाप्स पीली धातु 5- दो रिंग पीली धातु 6- एक चैन पैडिंल वाला पीली धातु 7- एक मंगल सूत्र पीली धातु 8- एक माग टीका पीली धातु 9- एक नथ पीली धातु 10- दो जोडी पायल सफेद धातु 11- पांच छोटी पायल सफेद धातु 12- एक कमरबन्द सैट सफेद धातु 13- एक हार सफेद धातु 14- दो अंगुठी सफेद धातु 15- दो जोडी कडे सफेद धातु 16- एक जोडी फुलबन्द सफेद धातु 17- एक जोडी हस्तबन्द सफेद धातु 18- एक चैन सफेद धातु 19- चार जोडी बिछुवे सफेद धातु 20- एक सिक्का सफेद धातु
21- एक हार सफेद धातु 22- 1,54000/-रूपये (एक लाख चव्वन हजार रूपये)
1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी देहरादून
पुलिस टीम
टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर देहरादून
टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)
1-वरि0उ0नि0 आशीष रावत
2-का0 653 दीपप्रकाश
3-का0 84 सौरभ वालिया
टीम दद्वितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन/कालोनी में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन)
1-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
2-का0 1210 दीपक कुमार
3-का0 1731 हेमराज सिंह
टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)
1- उ0नि0 रमन बिष्ट
2- का0 1745 सन्तोष
3- का0 233 किशनपाल
#UttarakhandPolice #awareness #HumanInKhaki #UKPoliceStrikeOnCrime
#police #Crime #news