बाईक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर-पिता और दो बच्चों की मौत-मां बेटा घायल
कलियर क्षेत्र ईमलीखेड़ा भगवानपुर बाईपास मार्ग पर स्वदेशी फार्मेसी के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुरुष और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि महिला और एक बच गम्भीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर निवासी अस्लाम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ईमली खेडा-भगवानपुर बाईपास मार्ग पर स्वदेशी फार्मेसी के सामने पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए।इस दौरान 28 वर्षीय अस्लाम, 5 साल के बच्चे और एक बच्ची की मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।