बाइक सवार ने युवक को रौंदा, मौके से फरार बाइक सवार
लोहाघाट : लोहाघाट के पीजी कॉलेज मार्ग में बाइक सवारों ने राह चलते एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल युवक का उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद बाइकर्स पर लगाम न लगाने पर लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है।
बुधवार शाम को डिग्री कॉलेज मार्ग में छुट्टी के बाद पीजी कॉलेज मै संविदा में कार्यरत कर्मी जगदीश सिंह धौनी पैदल अपने घर को आ रहा था। इतने में काफी तेज गति से आ रहे बाइक में सवार दो युवको ने जगदीश को रौंद दिया। लोगों ने बताया की बाइक सवारो ने लोगों के साथ अभद्रता भी की। घायल को सहकर्मियों की मदद से उपजिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार कर रही डॉ. कृतिका ने बताया कि घायल के सिर और शरीर पर काफ़ी गंभीर चोटें आई हैं।
जिसे मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि बाइक को सीज कर लिया गया है। बाइक सवारों की तलाश करी जा रही है। एसओ खत्री ने बताया कि बाइकर्स के खिलाफ अभियान को तेज किया जा रहा है तथा तेज गति से बाईक चलाने वाले के खिलाफ पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने कहा कि डिग्री कॉलेज मार्ग में आए दिन बाईकर्स हवा की गति से वाहन चलाते हैं तथा बाइकर्स के द्वारा कई लोगों को घायल किया जा चुका है लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाइकर्स पर नकेल कसने की मांग करनी है।