ब्रेकिंग न्यूज उत्तराखंड में चुने जाएंगे 74,499 ग्राम प्रधान – पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

Advertisements

ब्रेकिंग न्यूज उत्तराखंड में चुने जाएंगे 74,499 ग्राम प्रधान – पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

 

उत्तराखंड के गांवों में अब असली चुनावी दंगल शुरू होने वाला है।

Advertisements

चाय की चौपाल से लेकर पंचायत भवन तक, हर गली-कूचे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है, और साथ ही प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

इस बार आंकड़ा बड़ा है, मुकाबला और भी बड़ा —

प्रदेश में 74,499 ग्राम प्रधान,

55,600 ग्राम पंचायत सदस्य,

2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और

358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

 

मतलब साफ है —

हर गांव बनेगा लोकतंत्र की रणभूमि,

जहाँ रिश्ते, रंजिश और राजनीति – तीनों का तगड़ा मुकाबला होगा।

 

चुनाव दो चरणों में होंगे,

नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।

अब देखना है — किसके सिर बंधेगा पंचायत का ताज, और कौन हो जाएगा राजनीति से बाहर।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *