हेलीकॉप्टर से दुल्हन की हुई एंट्री, दूल्हे के दादा का ड्रीम पूरा
हर इंसान की जिंदगी में शादी बहुत ही खास पल होता है। खासकर की लड़कियों का सपना होता है की उसकी शादी बड़े ही धूमधाम से हो और वह अपनी शादी में खूबसूरत लगे ताकि सबका ध्यान उसकी तरफ हो। ऐसे में इन दिनों शादी में दुल्हन की डांस एंट्री होना आम बात हो गया है। लेकिन आज दुल्हन की एक खास एंट्री ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर दिया है। उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शहरवासियों ने नई दुल्हन का तालियां बजाकर स्वागत किया। बता दे कि रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के बेटे की बरात 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से हुई शादी का कार्यक्रम बिजनौर के चांदपुर स्थित एक बैंकट हॉल में संपन्न हुआ। जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बैठा कर रुड़की लेकर पहुंचा। जैसे ही रुड़की के खेल डीएवी मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई वहां लोगों का तांता लग गया। दुल्हन जब हेलीकॉप्टर से उतरी तो लोगों ने तालियां बजाकर नव युगल का जमकर स्वागत किया। दूल्हे के पिता संजय कुमार का कहना है कि उनके पिता जोकि आईआईटी से सेवानिवृत है उनका बचपन से ही सपना था की तुषार दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाएंगे। उन्होंने कहा कि तुषार के दादा की इच्छा को पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर बुक किया गया और जिसके बाद नव युगल की हेलीकॉप्टर से लैंडिंग हुई।