ब्रेकिंग देहरादून।
भाजपा विधायक महेश जीना पर हुआ मुकदमा दर्ज
चालक संघ की तहरीर पर हुई कार्रवाई।
नगर आयुक्त से अभद्रता मामले में आईएएस संघ के तीखे तेवर के बाद मुकदमे में घिरे भाजपा विधायक।
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से है महेश जीना विधायक।
बदजुबानी और अर्मादित आचरण के चलते मुश्किलों में फंसे विधायक जीना।
नगर निगम वाहन चालक संघ के सचिव यशपाल सिंह की तहरीर पर कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज।
आईपीसी की धारा 147, 186, 504 व 506 के तहत विधायक जीना समेत 05 के विरुद्ध दर्ज हुा मुकदमा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ ने भी विधायक जीना के अमर्यादित व्यवहार की कड़ी निंदा की।
अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मचा घमासान।
नगर आयुक्त को कार्यालय में धमकाने से नाराज निगम कर्मचारियों ने बुधवार से ही किया है कार्य बहिष्कार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंडलायुक्त गढ़वाल को जांच सौंपी है जांच।